देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों की सुस्त रफतार से नाराज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाई अधिकारियों को लगाई फटकार

देहरादून स्मार्ट सिटी के कामों की सुस्त रफतार से नाराज शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाई अधिकारियों को लगाई फटकार

[ad_1]

देहरादून। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा आज देहरादून स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्मार्ट रोड परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। स्थलीय निरीक्षण के दौरान देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर खजान दास, जिलाधिकारी सोनिका, जल संस्थान, यू0पी0सी0एल0 व पी0डब्लू0डी0 विभाग के अधिकारियों के साथ परियोजना सेे जुड़े समस्त अधिकारी, ठेकेदार, अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट रोड़:-
-स्मार्ट रोड के निरीक्षण के दौरान शिहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल नेे अधिकारियों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि नैनी बेकरी के निकट होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए , कार्य शीघ्र न होने की स्तिथि में ठेकेदार पर कारवाही करने हेतु देहरादून स्मार्ट सिटी की सीईओ को निर्देशित किया गया
-शहरी विकास मंत्री ने निर्देशित किया कि स्मार्ट रोड के कार्य में जहॉ भी गड्डे, नालीयां आदि है उन्हें कवर कर दिया जाए जिससे उसमें बरसात सीजन में खुले में पानी जमा ना हो एवं निर्देश दिये कि समय-समय पर कार्य स्थल पर कीटनाशक का छिडकाव किया जाए।

-मंत्री शहरी विकास द्वारा गांधी पार्क के से घंटाघर की तरफ होने वाले स्मार्ट रोड के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा स्मार्ट रोड के अंतर्गत फुटपाथ निर्माण के कार्य में देरी होने पर ठेकेदार एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कारण स्पष्ट करने को कहा गया. देहरादून स्मार्ट सिटी की सीओ सोनिका को निर्देशित किया गया कि कार्य की समय सीमा को निर्धारित किया जाए तथा तय समय सीमा पर कार्य यदि संपन्न नहीं होता है तो तो ठेकेदार खिलाफ कार्यवाही की जाए।

स्मार्ट रोड़ परियोजना के अन्तर्गत निम्न कार्य किये जा रहे हैं-
मल्टी यूटिलिटी डक्ट, नाली निर्माण, वाटर डिस्टव्यूशन लाइन डालने, नई सीवर लाइन डालने, सीवर कनेक्शन करने, विद्युत कन्डयूट डालने, फुटपाथ, पेवर टाइल्स लगाने आदि का कार्य किया जा रहा है।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *