बलूनी अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार संदीप थपलियाल का हालचाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

बलूनी अस्पताल में भर्ती वरिष्ठ पत्रकार संदीप थपलियाल का हालचाल जानने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत

अस्पताल का निरीक्षण कर परखी स्वास्थ्य व्यवस्थायें

देहरादून। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज रिंग रोड स्थित बलूनी अस्पताल पहुंचकर अमर उजाला श्रीनगर के ब्यूरो चीफ संदीप थपलियाल का हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

आपको बता दें वरिष्ठ पत्रकार व अमर उजाला श्रीनगर गढ़वाल के ब्यूरो चीफ सन्दीप थपलियाल पिछले कुछ समय से पित्त की थैली में पथरी की समस्या से ग्रसित थे। विगत एक मार्च को वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डा उदय शंकर बलूनी ने सफल सर्जरी करते हुए 15 मिलीमीटर की पथरी निकाली। शनिवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने अस्पताल में जाकर उनका हाल चाल पूछा। मंत्री के पूछने पर थपलियाल ने बताया कि उन्होंने निजी अस्पताल में सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क उपचार कराया है।

इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बलूनी अस्पताल के आइसीयू और ऑपरेशन थिएटर का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की सुविधाओं पर संतोष प्रकट किया। अस्पताल के संचालक डॉ उदयशंकर बलूनी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत को अस्पताल की ओर से दी जा रही सेवाओं के बारे में बिस्तार से जानकारी दी। डॉ बलूनी ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि अस्पताल में आयुष्मान योजना के जरिए भी बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों से भी मुलाक़ात की। मरीजों ने बताया कि यहां बेहतर सुविधा मिली है। साफ सफाई भी चाक चौबंद है।

एक सप्ताह के अंदर होगा अस्पतालों का भुगतान
इस दौरान राज्य के वरिष्ठ पत्रकार और विचार एक नई सोच के संपादक राकेश बिजलवाण ने स्वास्थ्य मंत्री से आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को किये जाने वाले भुगतान में हो रही देरी से सबंधित सवाल पूछा। जिसके जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों को आयुष्मान योजना का भुगतान एक सप्ताह के अंदर कर दिया जाएगा। यदि भुगतान नहीं होगा तो संबंधित अधिकारी से वसूली की जाएगी।

इस अवसर पर बीजेपी ज़िला मुख्यालय प्रभारी पौड़ी गणेश भट्ट, सुभाष रमोला डीसीबी अध्यक्ष टिहरी के साथ ही अस्पताल के संचालक डॉ उदयशंकर बलूनी लेप्रोस्कोपिक एवं जनरल सर्जन ,दरवेश नौटियाल, परमेश्वर नौटियाल, राकेश बिजलवान, दीपक जुगरान मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ बलूनी ने मंत्री जी को डायरी और कैलेंडर भेंट किया।

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *