19 साल पहले दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

19 साल पहले दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली। पश्चिम विहार इलाके में 19 साल पहले परिचित की पत्नी के दुष्कर्म का विरोध करने पर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने विष्णु गार्डन निवासी नरेंद्र (64) को पंचकुला, हरियाणा से गिरफ्तार किया है। नरेंद्र को अदालत ने इस मामले में भगोड़ा करार  दिया था। पुलिस ने बताया कि 27 अगस्त 2004 में पश्चिम विहार इलाके में एक फ्लैट में महिला प्रवीण (35) की हत्या की जानकारी मिली। प्रवीण की गला घोंटकर हत्या की गई थी। उसके छाती और घुटने में खरोंच के निशान पाए गए। प्रवीण ऑल इंडिया रेडियो में काम करने वाले गुलशन की दूसरी पत्नी थी। मृतक के नौकर के जरिए पता चला कि नरेंद्र ने वारदात की है। इसके बाद से आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। उसके खिलाफ भगोड़े के तौर पर कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

जांच के दौरान 10 मार्च को पंचकुला से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से दिल्ली के कृष्णा नगर का रहने वाला है। सातवीं तक पढ़ाई करने के बाद वह सेल्समैन का काम करता था। उसके एक बेटा और दो शादीशुदा बेटियां हैं। वह प्रवीण के पति गुलशन को 1997 से जानता था। गुलशन भी कृष्णा नगर में रहता था। इसके बाद गुलशन विष्णु गार्डन में शिफ्ट हो गया था। साल 2004 में पटेल नगर में एक शादी समारोह में उसकी मुलाकात गुलशन से हुई थी। वहां उसे गुलशन की दूसरी शादी करने की जानकारी मिली। उसकी पत्नी की खूबसूरती देख वह काफी प्रभावित हुआ और उसके नजदीक आने की कोशिश करने लगा।

वह विष्णु नगर में रहने लगा। घटना वाले दिन वह प्रवीण के घर पहुंचा, नौकर ने दरवाजा खोला। उसने नौकर को कुछ सामान लेने के लिए बाजार भेज दिया। उसके बाद वह प्रवीण से जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने और शिकायत करने की धमकी देने पर आरोपी महिला का गला घोंट दिया और वहां से फरार हो गया। घर लौटने पर नौकर ने मालकिन को अचेत देखा और घर आया आरोपी फरार था। आरोपी ने बताया कि वह वहां से सीधे घर पहुंचा और अपने परिवार के साथ जम्मू चला गया।

Samachaar India

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *