SDRF ने किया पशुलोक बैराज से एक शव बरामद, वत्सल विष्ट के नाम से हुई शव की पहचान

SDRF ने किया पशुलोक बैराज से एक शव बरामद, वत्सल विष्ट के नाम से हुई शव की पहचान

[ad_1]

ऋषिकेश । बीते चार दिनों पहले गंगा में बहने से लापता हुए लोगों की तलाश में SDRF टीम सभी संभावित स्थानों पर निरन्तर सर्च अभियान चलाकर खोजबीन कर रही थी। इसी क्रम में बुधवार को एक बार फिर से एसडीआरएफ की टीम ने गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम ने बैराज जलाशय से कड़ी मशक्कत के बाद एक शव को बरामद किया। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने वत्सल विष्ट 18 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह विष्ट अमित ग्राम गली नंबर 28 गुमानीवाला ऋषिकेश के रूप में की।

यह जानकारी देते हुए एसडीआरएफ टीम के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गली नंबर 28 नंबर गुमानीवाला ऋषिकेश के तीन किशोरों के साथ ही गंगा में डूबे अन्य लोगों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम ने बुधवार को गंगा नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान टीम को बैराज जलाशय से एक शव बरामद हुआ जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसकी पहचान परिजनों ने वत्सल विष्ट के रूप में की। अन्य लोगों की खोजबीन जारी है। वत्सल बिष्ट 16 जुलाई को अपने 6 दोस्तों के साथ नीम बीच जन्मदिन मनाने गए थे। इसी दौरान वत्सल विष्ट सहित उनके दो दोस्त भी नदी में बह गए थे।



[ad_2]

Source link

Samachaar India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *